Photo Gallery
INTER-HOUSE HINDI ELOCUTION AND EXTEMPORE COMPETITION (2025-26)
  • Event Date: 31-Jul-2025
  • Updated On: 08-Sep-2025
  • Total Photo(s): 7
  • << Change Album

विजन वैली स्कूल में हिंदी वाक् कला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने कविता पाठ में भाग लिया। उन्होंने भावपूर्ण प्रस्तुतियों, स्पष्ट उच्चारण और आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कक्षा 9 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए तत्क्षण भाषण (एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने बिना किसी पूर्व तैयारी के दिए गए विषयों पर प्रभावशाली ढंग से अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में भाषाई सौंदर्य, त्वरित सोच, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और भाषा के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।